गया, दिसम्बर 2 -- अक्षर आंचल योजना के तहत फतेहपुर प्रखंड के 13 केंद्रों पर रविवार सात दिसंबर को होने वाली महापरीक्षा में प्रखंड की 3600 नवसाक्षर महिलाएं शामिल होंगी। प्रखंड के सभी स्कूलों में 10 से चार बजे तक बुनियादी साक्षरता परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में 15 से 45 आयु की महादलित, दलित और अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी। परीक्षा में कोई फेल नहीं होगा, बल्कि सुधार की दृष्टि से अलग-अलग ग्रेड दिया जाएगा। परीक्षा को सफल बनाने के लिए प्रखंड सभागार में मंगलवार को शिक्षा सेवकों की बैठक हुई। इसमें उन्हें परीक्षा संचालन से संबंधित विशेष जानकारी व दिशा-निर्देश दिया गया। बीईओ दिनेश कुमार राय और केआरपी अर्चना कुमारी ने बताया कि परीक्षा संचालित करने की तैयारी यहां शुरू कर दी गई है। फतेहपुर प्रखंड में 150 शिक्षासेवक व तालमी मरकज प्रतिनियुक्त हैं।...