बेगूसराय, अप्रैल 19 -- बेगूसराय की कोर्ट ने भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के खिलाफ समन जारी किया है। मामला समस्तीपुर के एक इवेंट से जुड़ा है। जिसको लेकर विवाद हुआ था। आयोजक ने अक्षरा सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। जिला न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश ने परिवाद पत्र संख्या 2006/ 2023 की सुनवाई करते हुए एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता विपिन सिंह के विरुद्ध गैर जमानतीय धारा में संज्ञान लिया है। दरअसल बेगूसराय जिले के मंसूरचक के रहने वाले लोक गायक परिवादी शिवेश मिश्रा ने अक्षरा सिंह और उनके के विरुद्ध बेगूसराय न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज कराये गये मुकदमा में शिवेश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि परिवादी ने समस्तीपुर जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें दो घंटे की गायकी करने के लिए अक्षरा सिंह को 5.51 लाख...