नई दिल्ली, जुलाई 4 -- सावन का महीना शुरू होने वाला है। इसके साथ ही व्रत और त्योहारों का सिलसिला भी स्टार्ट हो जाएगा। पूजा-पाठ, त्योहार से लेकर किटी पार्टी के मौके पर महिलाएं ट्रेडिशनल वियर में रेडी होना पसंद करती हैं। खासतौर पर सावन में भोले बाबा की पूजा के लिए हरे रंग को पहना जाता है। लेकिन हरा ही नहीं हर रंग आप पर जंचेगा जब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की तरह साड़ी पहनकर रेडी होंगी। अगर आप भी साड़ी पहनकर रेडी होना चाहती हैं तो भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इन सुंदर लुक से लें इंस्पिरेशन।लेवेंडर साड़ी में दिखीं क्वीन इन दिनों बड़े वन फ्लावर 3डी पैटर्न वाले प्रिंट काफी ट्रेंड में है। कुर्ते के बाद अब साड़ियां भी खूब मिल रही हैं। अक्षरा सिंह की तरह कूल लेवेंडर कलर की कॉटन की साड़ी पहनकर रेडी हो गईं तो किटी पार्टी में जाना हो फिर यूं ही र...