मोतिहारी, जून 14 -- रक्सौल। शहर के टूमरिया टोला की बेटी अक्षरा गुप्ता ने मात्र 14 वर्ष की आयु में उन्हें बिहार जोनल अंडर-19 टीम की कप्तानी सौंपी गई। जिसे उन्होंने शानदार प्रदर्शन और आत्मविश्वास से पूरी तरह सही साबित कर दिखाया। इस टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए, अक्षरा ने टीम का नेतृत्व करते हुए, लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की और चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में अक्षरा का ऑलराउंड प्रदर्शन शानदार रहा, जिसके चलते उन्हें दो बार प्लेयर ऑफ द मैच से नवाज़ा गया। मैदान पर उनके शांत और संतुलित नेतृत्व ने सभी का ध्यान खींचा । अक्षरा गुप्ता पहले ही यह अनोखी उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं, कि वे बीसीसीआई की चार अलग-अलग आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में एक ही सत्र में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं: अंडर-15 वनडे उपकप्त...