रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की छात्रा अक्षरा गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। उन्होंने इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज ऑनर अवॉर्ड प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 16 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुआ था, जिसका परिणाम 22 सितंबर को घोषित किया गया। इसमें 121 देशों के 12,300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अक्षरा गुप्ता खटीमा क्षेत्र की पहली छात्रा बनी हैं, जिन्होंने इस स्तर पर उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी सफलता पर विद्यालय की एमडी सुरेंद्र कौर और प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...