प्रयागराज, मई 19 -- डीएन एग्रो फूड इंड्रस्टीज प्राइवेट लिमिटेड की अनंत राइस मिल का शुभारंभ नारीबारी स्थित मझियारी लकोशा में हुआ। फीता काटकर मेयर गणेश केसरवानी ने उद्घाटन किया तो समारोह में दिल्ली के सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी और गायिका अक्षरा सिंह ने चार चांद लगाया। गायक ने 'बाड़ी शेर पे सवार रूपवा मनवां मोहत बा, 'तेरी मंद मंद मुस्कनिया बलिहारी राघवजी, 'ही ही हंस देहली रिंकिया के पापा जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं गायिका ने 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में गीत की प्रस्तुति की तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने गोरी तोहरी चुनरी बा लाल लाल रे, लौंग लाचां व मां तेरे संग रहना है गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेयर ने कहा कि यह मिल प्रयागराज में विका...