मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर महाविद्यालय के न्यूज लेटर अक्षरामृत का लोकार्पण बुधवार को बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि अक्षरामृत न केवल छात्रों और शिक्षकों की लेखन प्रतिभा एवं सृजनशील अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देगी, बल्कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को भी नई दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि यह प्रकाशन संस्थान की शैक्षणिक एवं अकादमिक पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने अक्षरामृत को महाविद्यालय की बौद्धिक गतिविधियों का संगठित दस्तावेज बताते हुए कहा कि इससे संस्थान की विश्वसनीयता और अकादमिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इस प्रकार के प्रकाशन संस्थान की दिशा और दशा दोनों को...