कानपुर, नवम्बर 18 -- फोटो सरसौल। महाराजपुर के जमदा में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने अक्षरधाम मंदिर व गुरुकुल बनाए जाने को लेकर जमीन देखी। जमदा आश्रम में अक्षरधाम मंदिर व गुरुकुल बनाने की योजना को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द व गुजरात के राजकोट स्थित बोचासनवासी श्री अक्षर स्वामी नारायण संस्था के महंत स्वामी राकेश जी दुदात ने संभावित स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान जमदा आश्रम के महंत स्वामी रामदास , विपश्यना ध्यान केंद्र ड्योढ़ी घाट के ट्रस्टी अशोक साहू, अवधेश साहू व संत मौजूद रहे।लगभग 20 एकड़ जमीन को देखा गया।एडीएम भू-अध्याप्ति एस के राय व एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने जमीन का नक्शा दिखाया। निरीक्षण के दौरान रूमा से ड्योढ़ीघाट जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण व वैकल्पिक मार्ग को लेकर भी चर्चा हुई।इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति...