मोतिहारी, सितम्बर 14 -- मोतिहारी, मोसं। शारदीय नवरात्र अवधि में छतौनी स्थित पूजा पंडाल में भक्तों को अमेरिका न्यू जर्सी के राबिंस विल शहर में अवस्थित स्वामी नारायण अक्षर धाम मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल देखने को मिलेगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। पूजा पंडाल को कोलकाता के कारीगर तथा माता की प्रतिमा को मुजफ्फरपुर के मूर्तिकार सुशील पंडित तैयार कर रहे हैं। इस वर्ष है सैंतीसवां आयोजन: दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष विवेक किशोर बताते हैं कि छतौनी बस स्टैंड परिसर में दुर्गा पूजा की शुरुआत विगत वर्ष सन 1989 से आपसी सहमति से स्थानीय श्रद्धालुओं ने शुरु की थी। इस वर्ष 37 वां आयोजन है। उन्होंने बताया कि इस पूजा पंडाल में माता दुर्गा सहित सभी देवताओं की प्रतिमा भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े...