बागपत, मई 18 -- दिल्ली-देहरादून इकोनामी एक्सप्रेस वे का एक भाग अक्षरधाम से खेकड़ा एलिवेटिड मार्ग दो माह में शुरू हो जाएगा। शनिवार को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री ने इसका निरीक्षण कर जानकारी दी। इस दौरान बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को हाईवे से जुडी समस्याओं से अवगत कराया। दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून तक इकोनामी एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। इसका एक भाग दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से बागपत के खेकड़ा में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे तक पूरी तरह से तैयार हो गया है। आम जनता इस हिस्से को चालू करने की मांग कर रही है। शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने खेकड़ा पहुंचकर एलिवेटिड मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली। उन्होने कहा कि दो माह के भीतर एलिवेटिड म...