नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में तो कमाल करते ही हैं, लेकिन साथ ही शूटिंग के दौरान वो अपने क्रू के साथ भी खूब मस्ती करते हैं। लेकिन कई बार उनका मजाक उनके को-स्टार्स की धड़कनें बढ़ाने वाला हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब खिलाड़ी कुमार साल 2007 में फिल्म 'नमस्ते लंदन' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख ने भी काम किया था और शूटिंग के बीच ही अक्की को मस्ती सूझी, लेकिन जावेद समेत बाकियों के भी होश उड़ गए जब अक्षय कुमार ने पाकिस्तानी एक्टर पर चोरी का आरोप लगा दिया।सेट पर पाकिस्तानी एक्टर संग किया प्रैंक जावेद शेख ने खुद एक पॉडकास्ट के दौरान इस घटना के बारे में बताया था। पाकिस्तानी एक्टर ने बताया, "एक दिन हम लंदन में शूट कर रहे थे तब लड़का जो हमारे साथ था उसको अक्षय (कुमार) ने पकड़ा और बोला य...