दुमका, अक्टूबर 30 -- दुमका, प्रतिनिधि। कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी पर दुमका सहित प्रखंड क्षेत्र में सनातन धर्मावलंबियों ने गुरुवार को धात्री आंवला वृक्ष की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दुमका के टाटा शोरूम स्थित हरि सभा मंदिर में आंवला के वृक्ष के चारों ओर बैठक पूजा-अर्चना की व आंवला वृक्ष पर धागा बांधा। इस अवसर पर महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर भी लगाई। पूजा-अर्चना के पश्चात आंवला वृक्ष के नीचे ब्राह्म्णों के द्वारा कथा सुनी और दान दिया। आंवला वृक्ष में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने के बाद धात्री आवला वृक्ष के पास भोजन बनाकर भगवान विष्णु समर्पित किया। इसके बाद यथाशक्ति ब्राह्मणों को भोजन कराकर स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया। मान्यता हैं कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अक्षय नवमी को धात्री आवला वृक्ष की पूजा-अर्चना कर...