बोकारो, अक्टूबर 31 -- बोकारो ,प्रतिनिधि l अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने चास बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को आंवला पेड़ का विधिपूर्वक पूजा अर्चना किया l इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओं ने आंवला पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधकर विधिवत्त पूजा अर्चना किया l साथ ही इस अवसर पर आंवला पेड़ पर फूल व प्रसाद का चढ़ावा भी भी कियाl वाला पेड़ पर फूल व प्रसाद के चढ़ने के बाद इस पेड़ के नीचे प्रसाद के रूप में खिचड़ी भी बनाया l फिर उस प्रसाद को स्वयं ग्रहण किया l इसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर के पुजारी को स्वेच्छा के अनुसार भतुआ समेत अन्य चीज भी दान किया lइस अवसर पर नगर के सेक्टर 4 सूर्य मंदिर स्थित आंवला वृक्ष के पास श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर भास्कर सेवक समिति की ओर से उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच मंदिर प्रांगण में भंडारा का ...