नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Akshaya Navami 2025 Muhurat: हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन अक्षय नवमी का व्रत रखा जाता है। इस दिन स्नान कर आंवला वृक्ष की पूजा कर परिवार की सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 31 अक्टूबर 2025 को नवमी तिथि पड़ रही है। नवमी तिथि 30 अक्टूबर को 10:06 ए एम पर प्रारंभ होगी, जिसका समापन 31 अक्टूबर को 10:03 बजे तक होगा। माना जाता है कि अक्षय नवमी पर मां लक्ष्मी ने पृथ्वी लोक में भगवान विष्णु एवं शिवजी की पूजा आंवले के रूप में की थी और इसी पेड़ के नीचे बैठकर भोजन ग्रहण किया था। यह भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने कंस वध से पहले तीन वनों की परिक्रमा की थी। आइए जानते हैं अक्षय नवमी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त-अक्षय नवमी पर कैसे करें आंवले के पेड़ की पूजा नवमी के दिन सुबह...