बलिया, अक्टूबर 30 -- बलिया, संवाददाता। अक्षय नवमी का त्योहार गुरुवार को पूरे जनपद में मनाया गया। श्रद्धालुओं ने गंगा सहित अन्य नदियों में स्नान कर दान-पुण्य किया तथा कार्तिक महीने में प्रति दिन स्नान करने वाली महिलाओं ने आंवला के पेड़ का पूजन-अर्चन तथा परिक्रमा की। इसके बाद पुरोहितों से कथा सुनने के साथ ही ब्राहमणों को भोजन कराया। मान्यता है कि कार्तिक महीने में आंवला वृक्ष के पूजन से घर परिवार में समृद्धि आती है। अक्षय नवमी के दिन मौसम खराब होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने शिवरामपुर, विजयीपुर, माल्देपुर आदि गंगा घाटों पर स्नान किया। इसके बाद शहर के बालेश्वर मंदिर, भृगु मंदिर, ठाकुरबाड़ी तथा अन्य जगहों पर आंवला वृक्ष का पूजन किया। अक्षय नवमी का आयोजन कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष नवमी को होता है। इस दौरान आंवला के वृक्ष की विशेष पूजा...