हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- महुआ। अक्षय नवमी गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन अमला वृक्ष के नीचे खिचड़ी बनाने की परंपरा है। बताया जाता है कि इस दिन आमला वृक्ष के नीचे खिचड़ी बनाकर खाने से काया निरोग होता है। मंगलवार को बताया गया कि अक्षय नवमी पर अमला वृक्ष के नीचे खिचड़ी बनाकर प्रसाद के रूप में खाने से शरीर निरोग होता है। इस दिन आमला वृक्ष की पूजा कर उसके नीचे महिलाएं खिचड़ी बनाकर परिजनों को खिलाती है। यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी को मनाया जाता है। लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन महुआ। यहां विभिन्न जगहों पर दीपावली के मौके पर बैठाई गई लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को किया गया। माता की प्रतिमाओं को विसर्जन के वक्त श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई। महुआ के परसौनिया में बैठाई गई माता लक्ष्मी, गणेश, कार्तिकेय, सरस्वती की प...