दरभंगा, अक्टूबर 31 -- मनीगाछी। अक्षय नवमी के मौके पर गुरुवार को लोगों ने आंवले के पेड़ के नीचे भोजन किया। पेड़ के पास में ही भोजन बनाकर लोगों ने ब्राह्मण भोजन कराया। मासों में उत्तम माना जाने वाला कार्तिक मुख्य रूप सनातन धर्मावलंबियों के पर्व मास के नाम से जाना जाता है। दीपावली, छठ, गोवर्धन पूजा, भ्रातृ द्वितीया, गोपाष्टमी, अक्षय नवमी, देवोत्थान एकादशी आदि अनेक धार्मिक पर्व हैं जिनका अपना-अपना फल शास्त्रों में वर्णित है। इन पर्वों में कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाए जाने वाली अक्षय नवमी का विशेष महत्व शास्त्रों में वर्णित है। नारद पुराण में इसकी विशेष महिमा की चर्चा बताई गई है। हमारे पूर्वजों द्वारा इस मास में विशेष पूजा-अर्चना की परंपरा बनाई गई है। इन परंपराओं में पूजा-अर्चना के साथ ब्राह्मण भोजन की परंपरा को इसी पूजा-अर्चना का महत...