भभुआ, अक्टूबर 30 -- श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया पर्व, बाग-बागीचों में लगा रहा मेला आंवला वृक्ष के नीचे सात्विक भोजन तैयार कर किया ग्रहण, बांटा भी गया (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर जिले में कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि गुरुवार को अक्षय नवमी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई गई। अखलासपुर स्थित पंडाजी पोखरा, सुअरा नदी, खाकी गोसाई मंदिर, देवी जी मंदिर, पूरब पोखरा सहित कई जगहों पर आंवला के पेड़ के नीचे सात्विक भोजन तैयार कर उसे परिवार के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण किया और अन्य श्रद्धालुओं में भी वितरण भी किया गया। इस दौरान बाग-बागीचों में मेला जैसा दृश्य दिख रहा था। अहले सुबह में श्रद्धालुओं ने स्नान कर विभिन्न मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर कई जगहों पर विशेष भंडारा का आयोजन किया गया। कुछ श्रद्धालुओं द्वारा बाग-ब...