साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- साहिबगंज। कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी तिथि पर अक्षय नवमी गुरुवार को परम्परागत ढंग से मनाया गया। मौके पर महिलाओं ने शहर के पुलिस लाइन मंदिर परिसर में स्थित आंवला पेड़ की पूजा की। कुछ महिलाओं ने पुरोहितों के माध्यम से पूजा की। जबकि अधिकांश महिलाओं ने खुद से विधि विधान से आंवला पूजन किया । इसी क्रम में आंवला पेड़ की परिक्रमा कर कच्चा सूत बांध कर अक्षय सुहाग की कामना की। कुछ महिलाओं ने अपने परिवार के लिए अक्षय वरदान मांगा। मान्यता के अनुरूप कई महिलाओं ने परिवार के संग आंवला पेड़ के नीचे भोजन ग्रहण किया। मान्यताओं के अनुसार, अक्षय नवमी यानि आंवला नवमी के दिन पूजन आदि करने के बाद आंवला पेड़ के नीचे भोजन बना कर खाने की परंपरा है। लेकिन अब भोजन बनाना संभव नहीं हो पाता है तो लोग घर से बनाया भोजन लाकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ आ...