गया, अक्टूबर 30 -- जिले में गुरुवार को अक्षय नवमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान विष्णु को प्रिय आंवले के पेड़ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। विष्णुपद मंदिर परिसर के तुलसी बगीचा के अलावा देवघाट, देवतालाब व शहर के अन्य स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु परिवार के साथ पहुंचे और आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर पूजन, हवन और प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए परिवार की सुख, समृद्धि और आरोग्य की कामना की। विष्णुपद मंदिर में विशेष भीड़, गुरुवार होने से बढ़ा महत्व गुरुवार को अक्षय नवमी पड़ने के कारण विष्णुपद मंदिर में विशेष भीड़ रही। दर्शन और पूजन के लिए शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर और उसके आसपास सुबह से ही भक्ति गीतों की ध्वनि...