बहराइच, अप्रैल 28 -- सोने के भाव देख आधी रकम जमा कर शुभ मुहूर्त करेंगी खरीद ने व चांदी के भाव में चल रहा उतार-चढ़ाव, 98 हजार में सोना फैक्ट फाइल - 98 हजार प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना -92 हजार प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट सोन - 98 हजार प्रति किलो चांदी के भाव - 2.15 बजे तक खरीद का शुभ मुहूर्त बहराइच,संवाददाता। सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ऐसे में अक्षय तृतीय पर सोने की खरीद को शुभ मानने वाले लोग भाव को देखते हुए अभूषणों की एड़वांस बुकिंग कर रहे हैं। सराफा दुकानों पर आधी रकम जमा कर शुभ मुहूर्त पर जेवरात खरीदने की योजना बनाए हुए हैं, ताकि भाव चढ़ने पर भी उनको राहत मिले। हालाकि 24 कैरेट सोने के भाव कुछ दिन पहले एक लाख रुपाये से ऊपर चले गए थे। अब तीन हजार रुपये का उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद को शुभ म...