चंदौली, मई 1 -- चंदौली। अक्षय तृतीय पर बुधवार को जिले में बाल विवाह रोक थाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्राम स्वराज्य समिति के कार्यक्रम संयोजक जुनैद खान और जिला समन्वयक सौरभ सिंह ने जिले के मुख्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर कानूनी हस्ताक्षेप से तीन बाल विवाह रुकवाया गया। इसमें एक बाल विवाह सैयदराज के गायत्री पीठ मंदिर से और अन्य दो बाल विवाह चकिया ब्लॉक में अलग अलग मंदिर पर जाकर ग्राम स्वराज्य समिति की सूचना पर जिला बाल संरक्षण विभाग, चाइल्ड लाइन और स्थानीय पुलिस के सहयोग रोका गया। इसमें नाबालिक लड़कियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत भी किया गया। इस मौके पर अंकित सिंह, शिल्पी चौरसिया, राकेश यादव, जानकी, रामशहारे, अंजू पांडेय, दीपा यादव, मदन मोहन शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...