उत्तरकाशी, अप्रैल 28 -- नगर पालिका क्षेत्र के चिन्याली गांव में पिछले छह वर्षों से निर्माणाधीन भगवान नागराज के नवनिर्मित मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को शुरू हो गया। अक्षय तृतीय के पर्व पर नागराजा धाम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आचार्य गंगाधर पाठक और नागराज भगवान के रावलों ने शुरू किया। नागराजा देवता की डोली के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। नागराज धाम के रावल देवानंद कुकरेती ने बताया कि नागराज धाम के पट अक्षय तृतीय के दिन श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। इसके बाद एक से सात मई तक भागवत कथा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...