जौनपुर, अप्रैल 30 -- जौनपुर,संवाददाता। अक्षय तृतीया के मौके पर खरीदारी के लिए आभूषण से संबंधित दुकानें और ग्राहक दोनों तैयार हैं। बीते वर्ष से अधिक इस बार करीब 140 करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है। इस बार सोने का दाम भी चढ़ा है इसलिए पूरी उम्मीद है कि सोने की खरीदारी से बाजार चमकेगा। मंगलवार की शाम से ही कारोबारियों में उत्साह दिखा। जिले के चार सौ से अधिक छोटे बड़े सराफा कारोबारी तैयार दिखे। ग्राहक ज्यादा से ज्यादा आएं इसलिए शहर के बड़े सराफा कारोबारी तरह तरह के आफर भी दे रहे हैं। किसी के यहां मेंकिग चार्ज में छूट मिल रही है तो किसी ने जीएसटी पर 50 फीसदी की छूट का ऑफर दे रखा है। 'हिन्दुस्तान ने पड़़ताल की तो पता चला कि मंगलवार को बाजार में 18 कैरेट के सोना 73 हजार रुपए का दस ग्राम था। जबकि 22 कैरेट का 89 हजार और 24 कैरेट की कीमत 99 ह...