मथुरा, अप्रैल 18 -- अक्षय तृतीया पर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने और यमुना स्नान के लिये बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के आगमन की सम्भावना को लेकर नगरनिगम और पुलिस प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है। मंदिर और उसके आस-पास भीड़ नियंत्रण व यमुना घाटों पर सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी की जा रही हैं। मंदिरों की नगरी में प्रवेश करने से लेकर बिहारीजी मंदिर जाने वाले रास्तों में से 80 मार्गों को बंद कर एकल प्रणाली व्यवस्था अपनाई जाएगी। अक्षय तृतीया पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। इस बार यह पर्व 30 अप्रैल को है। सबसे ज्यादा श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचते हैं और यमुना स्नान के लिये पहुंचते हैं। नगर निगम द्वारा हरिनिकुंज चौराहा से मंदिर की गली नंबर तीन तक व जुगल घाट से मंदिर की गली नम्बर दो तक बैरीकेडिंग की जाएगी। इसके अलावा प...