फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में अक्षय तृतीय को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही है। अक्षय तृतीया वाले दिन यानि 30 अप्रैल को 300 से अधिक जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। इसके चलते जिले के लोगों को शाम के समय संभलकर निकलने आवश्यकता है। उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। अक्षय तृतीय अबूझ साया होता है। इस दिन उन लोगों का भी विवाह हो जाता है, जिनका किन्हीं कारणों से विवाह की तिथि नहीं निकल पा रही हो। इस शुभ मुहूर्त में विवाह कर सकते हैं। इसके चलते इस दिन सबसे अधिक विवाह होते हैं। इसके अलावा अक्षय तृतीया वाले दिन मंदिरों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा शालीग्राम एवं तुलसी विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। महारानी वैष्णो देवी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, सैनिक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, एनआईटी पांच स्थित हनुमान मं...