नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- Akshaya Tritiya 2025: वैशाख माह शुक्ल पक्ष की तृतीया अक्षय तृतीया पर्व के रूप में मनाई जाती है। इस साल 30 अप्रैल बुधवार को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, जिसका आरंभ 29 अप्रैल की सायं 5 बजकर 32 मिनट को होकर 30 अप्रैल की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। इसलिए उदया तिथि होने के कारण यह 30 अप्रैल को ही मनाई जाएगी। इस दिन मंगल कार्य करना शुभ माना जाता है। मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को पूरे दिन ही मनाई जाएगी। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा एवं उनकी चरण पादुका की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन दान का सर्वाधिक महत्व होता है। अक्षय का अर्थ ही है जो कभी क्षय ना हो, शास्त्र के अनुसार मान्यता है की इस दिन किया हुआ दान कभी व्यर्थ नहीं होता है। यह भी पढ़ें- 29 या 30 अप्रैल अक्षय तृतीया कब? ज...