पीलीभीत, अप्रैल 23 -- जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर ब्लाक बिलसंडा में बीडीओ की अध्यक्षता में अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। ब्लाक सभागार बिलसंडा में सात जन्मी बच्चियों का केक काट कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। उन्हें किट प्रदान की गई। बताया गया कि हमें बेटियों के जन्म होने पर खुशी मनानी चाहिए, क्योंकि बेटियां समाज मे आगे आकर समाज एवं परिवार का नाम रोशन करती हैं। बेटियां भी बेटों की तरह सभी कार्यों में अपना योगदान देती हैं। सखी वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता मृदुला शर्मा ने महिला कल्याण विभाग की सभी योजनाओं जैसे कन्या सुम...