संभल, अप्रैल 29 -- अक्षय तृतीया जिसे शुभता और समृद्धि का पर्व माना जाता है। जिसको लेकर जोरशोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। मान्यता है कि इस दिन सोना, चांदी, वाहन और अन्य कीमती वस्तुओं की खरीदारी करना अत्यंत शुभ होता है। इसी परंपरा को निभाने के लिए शहर के बाजारों में रौंनक बढ़ने लगी है। शहर के इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल शोरूमों में भी ग्राहकों की आवाजाही देखने को मिल रही है। मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और दोपहिया वाहनों की बुकिंग में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। दुकानदार भी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। संभल के सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, अक्षय तृतीया को लेकर लोगों में सोना-चांदी खरीदने का विशेष उत्साह है, लेकिन इस बार सोने और चांदी के दामों में आई तेजी ने खरीदारी पर थोड़ा असर डाला है। व्यापारियों का कहना ...