नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन लोग सोने से लेकर गाड़ियों की खरीदारी को काफी शुभ मानते हैं। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों और ब्रांड्स ने सोने की खरीदारी और अन्य उत्पादों पर आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं। आइए देखें अक्षय तृतीया की खरीदारी पर कौन, कितना और क्या ऑफर दे रहा है....1. डिजिटल गोल्ड ऑफर्स जियो फाइनेंशियल सर्विसेज : कंपनी Rs.1,000-Rs.9,999 की खरीद पर 1% अतिरिक्त सोना दे रही है। वहीं, Rs.10,000 से अधिक की खरीद पर 2% अतिरिक्त सोना ऑफर कर रही है कंपनी अधिकतम 10 बार तक ऑफर का लाभ और कुल Rs.21,000 तक मुफ्त सोना दे रही है। यह ऑफर 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक है।PhonePe और Paytm के ऑफर फोनपे Rs.2,000 से अधिक की की एकमुश्त डिजिटल गोल्ड खरीद पर 1% कैशबैक (अधिकतम Rs.2,000)...