भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन शुभ कार्यों और खरीदारी के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है, इसको लेकर बुधवार को लोगों ने आभूषण, वाहन, मिट्टी के बर्तन और अन्य सामानों की खरीदारी की। अक्षय तृतीया को लेकर ज्वेलरी शोरूमों में भीड़ देखी गई, ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलरी दुकानों में विशेष छूट व ऑफर थे, जिसका असर यह रहा कि लोगों ने सोने और चांदी के आभूषण खरीदे। खासकर वे परिवार जहां जल्द ही विवाह जैसे शुभ कार्य होने हैं, उन्होंने विशेष तौर पर खरीदारी की। वहीं, सोने की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए इस बार चांदी की भी चमक अच्छी रही। साथ ही, मिट्टी के बर्तनों और दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी तेजी देखने को मिली। ज्वेलरी...