रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा इस बार रस्म अदायगी भर दिखी। सोने-चांदी में मंहगाई के चलते शहर के सर्राफा बाजार में चहल-पहल नहीं दिखी। मंदिरों और घरों में धार्मिक अनुष्ठान और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धा भाव की गई। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष गोल्ड के दामों में 38 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 98,070 रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह दर 70,900 हजार रुपये थी। वहीं चांदी भी 60 हजार रुपये प्रति किलो से बढ़कर ऊंचे स्तर पर Rs.96,750 रुपये प्रति किलो पहुंची। पिछले वर्ष 22 कैरेट सोने का भाव 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 89,900 हो गया है। कीमतों में इस जबरदस्त उछाल का असर सीधा बाजार पर पड़ा। दोपहर की च...