बांका, अप्रैल 30 -- सेविकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी की दिलाई गई शपथ कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। आगामी 30 अप्रैल (बुधवार) को अक्षय तृतीया के अवसर पर संभावित बाल विवाह की आशंका को देखते हुए डीएम के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना कार्यालय कटोरिया में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओ वंदना दास ने की। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं मौजूद थीं। सीडीपीओ ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन पारंपरिक रूप से बड़े पैमाने पर सामूहिक विवाह आयोजनों की परंपरा रही है, जिसमें कई बार बाल विवाह भी कराए जाने की घटनाएं सामने आती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लड़की और 21 वर्ष से कम आयु के लड़के की शादी करा...