देवरिया, अप्रैल 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। अक्षय तृतीया की तिथि करीब है। सर्राफा कारोबारी इस पर बेहतर व्यवसाय की उम्मीद लगाए हैं। शुभ तिथि को खरीदादारी के लिए ग्राहकों ने गहनों की प्री बुकिंग शुरू कर दिया है। अक्षय तृतीया की तिथि सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों के लिए निर्विवाद रूप से शुभ मानी गई है। इस तिथि पर अधिकांशत: विवाह के आयोजन होते हैं। वहीं इस तिथि को आभूषण और महंगी धातुएं खरीदने की परंपरा है। इससे घर में धन धान्य बढ़ने की मान्यता है। शुभ तिथि पर भीड़भाड़ से बचने और मनपसंद डिजायन के गहने के लिए लोग पहले ही एडवांस बुकिंग पर जोर दे रहे हैं। हालांकि मंहगाई की मार स्पष्ट रूप से बाजार में दिख रही है। सर्राफा व्यवसायी राहुल सोनी का कहना है कि सोने के दाम में तेजी का काफी असर व्यवसाय पर पड़ा है। लोग आर्डर दे रहे हैं, पर वजन को लेकर सत...