मेरठ, मई 1 -- मेरठ। शहर में बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह इक्षु रस का वितरण किया गया। जैन मंदिरों में विधि विधान से श्रीजी का अभिषेक और शांतिधारा कराई गई। असौड़ा हाउस शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में अक्षय तृतीया पर विधान कराया गया। बताया कि यह भगवान ऋषभदेव आदिनाथ की पहली आहार ग्रहण की स्मृति में मनाया जाता है। रचित जैन ने बताया कि मान्यता है कि इस दिन किया गया कोई भी पुण्य कार्य अक्षय कभी समाप्त न होने वाला फल देता है। इसी कारण जैन समाज इस दिन दान, तप, संयम, जीवदया आदि शुभ कार्य करता है। जैन समाज इस दिन विशेष रूप से जल सेवा, इक्षु रस वितरण, पक्षियों के लिए दाना पानी, तपस्या आदि कार्य करता है। शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में अभिषेक और शांति धारा कराने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने भक्तांबर विधान भक्ति ...