रिषिकेष, अप्रैल 30 -- आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता ने बुधवार को अक्षय तृतीया पर गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान पौधरोपण के साथ ही प्राकृतिक स्रोतों, झरनो, गधेरो, नालो, जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। बुधवार को लच्छीवाला गेस्ट हाउस में आयोजित गोष्ठी में श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने कहा कि जल, जंगल, पर्यावरण, प्राकृतिक स्रोतों, झरनों को बचाना और संरक्षित करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। यह सुरक्षित रहेंगे, तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा। उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में हम सबको मिलकर काम करना होगा। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने आदर्श संस्था के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की सराहना की। आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दृढ़ संकल्प के अनुसार प्रा...