बलिया, अप्रैल 30 -- बलिया, संवाददाता। जिले भर के श्रद्धालुओं ने अक्षय तृतीया पर बुधवार को गंगा समेत अन्य नदियों में श्रद्धा की डुबकी लगाई। मंदिरों में पूजन-अर्चन के साथ अन्नदाताओं ने धरती माता का परम्परानुसार पूजन-अर्चन किया। आभूषण की दुकानों पर लोगों ने सोना-चांदी की खरीदारी करने के साथ नए घरों का निर्माण कार्य शुभमुहुर्त में शुरू किया। शास्त्रों में अक्षय तृतीया के मौके पर गंगा स्नान, दान एवं स्वर्ण पूजन करना बेहद शुभ बताया गया है। भोर में ही श्रद्धालु शहर के शहर के महावीर गंगाघाट, शिवरामपुर गंगा घाट, शहर से सटे माल्देपुर सहित ग्रामीण इलाकों के गंगा व सरजू नदी के घाटों पर सुबह स्नानार्थियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। स्नान के बाद विधि विधान से पूजन अर्चन किया तथा घाट पर बैठे भिक्षुओं को वस्त्र, चप्पल, नगदी, फल आदि का दान किया। उधर, ग्रामी...