नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- हिंदू धर्म में सभी त्योहारों का अपना एक अलग महत्व माना गया है। कुछ ही दिनों में समृद्धि और शुभता का प्रतीक अक्षय तृतीया का पर्व आने वाला है। बता दें, इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। माना जाता है ऐसा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है। अक्षय तृतीया, जिसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है। इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खीर का भोग लगाया जाता है। अगर आप भी अक्षय तृतीया को खास बनाने के लिए खीर की कोई ट्रेडिशनल रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो ये रेसिपी आपकी मदद कर सकती है। अक्षय तृतीया की खीर के लिए सामग्री - 1/4 कप चावल - 1 लीटर फुल क्रीम दूध - 1/2 कप चीनी -8-10 धागे केसर (1/4 चम्मच गर्म ...