लखीसराय, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। अक्षय तृतीया का पर्व गुरुवार को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने परंपरा के अनुसार आंवला (अमला) वृक्ष की पूजा-अर्चना की और भजन-कीर्तन का आयोजन किया। सुबह से ही जिले के विभिन्न मोहल्लों, गांवों और मंदिर परिसरों में महिलाओं का समूह सजधजकर एकत्र हुआ और अमला वृक्ष के नीचे पूजा की थाल सजाई। लखीसराय नगर क्षेत्र के क्रिमिला मंदिर परिसर, एवं अष्टघटी तालाब के पास स्थित शिव मंदिर में महिलाएं इस पर्व में शामिल हुईं। उन्होंने जल, दूध, फूल, रोली, चावल और दीपक से अमला वृक्ष की पूजा की और परिवार की सुख-समृद्धि व लंबी आयु की कामना की। पूजा के बाद भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। महिला श्रद्धालु सरिता देवी ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन अमला वृक्ष की पूजा करने से...