बदायूं, अप्रैल 30 -- बदायूं, संवाददाता। चतुर्ग्रही योग में अक्षय तृतीया मनायी जाएगी। अक्षय तृतीया को लेकर एक दिन पहले ही सर्राफा बाजार सजकर तैयार हो गया। वाहन बाजार भी अक्षय तृतीया के लिए तैयार है। सोने का भाव एक लाख के करीब होने के बावजूद अक्षय तृतीया पर लोग खरीदारी के लिए तैयार हैं। सर्राफा कारोबारी भी अबूझ मुहूर्त में अच्छी बिक्री के लिए उत्साहित हैं। किसी भी शुभ कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया का पर्व आज मनाया जाएगा। आज के दिन सोने, चांदी के आभूषण खरीदना बेहद शुभ माना गया है। इस परंपरा को निभाते हुए आज जिले के भी लोग सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी करेंगे। इस बार सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 99,580 है, फिर भी लोग सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी पर दिल खोलकर खर्च करने को तैयार हैं। अक्षय तृतीया पर सोने, चांदी के आभूषण खरीदने वाल...