नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- अक्षय तृतीया के पावन दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल 30 अप्रैल, 2025 को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। भगवान परशुराम का जन्म ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के घर हुआ था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म और पापकर्मों का विनाश करने के लिए हुआ था। हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी पावन दिन अक्षय तृतीया का पावन पर्व भी मनाया जाता है। इस पावन दिन विधि- विधान से भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की जाती है।मुहूर्त- तृतीया तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 29, 2025 को 05:31 पी एम बजे तृतीया तिथि समाप्त - अप्रैल 30, 2025 को 02:12 पी एम बजेपूजा-विधि इस पावन दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। इस दि...