सिद्धार्थ, अप्रैल 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को है। इस दिन सैंकड़ों जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे और यहीं वह दिन है, जब सबसे ज्यादा बाल विवाह के मामले सामने आते हैं। ऐसे में जहां प्रशासन अक्षय तृतीया को लेकर अलर्ट पर है, वहीं एक धर्माचार्य ने बाल विवाह होने पर विरोध जताने का ऐलान किया है। महिला विभाग से संबंधित सभी विभागों को अलर्ट किया गया है। शासन के निर्देश पर जिले को भी बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए विभाग काम कर रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि अक्षय तृतीया पर्व पर गांव में सबसे ज्यादा शादियां होती हैं और इस दिन शुभ मुहूर्त होते हैं तो हमने अपना सूचना तंत्र इतना प्रभावशाली रखा है कि हम इसे रोक पाने में सफल होंगे। इस जिले में अभी तक एक भी बाल विवाह करने संबंधी प्रकरण सामने नहीं आया है। बत...