पलामू, अप्रैल 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया (आखा तीज) पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रशासन की पैनी नजर है। पलामू समाज कल्याण शाखा ने इस संदर्भ में कई विभागों को पत्र प्रेषित किया है। ताकि जिले के किसी भी कोने में बाल विवाह जैसी कोई जानकारी मिले तो त्वरित रोकने संबंधी कार्रवाई करते हुए इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति पलामू अथवा समाज कल्याण शाखा को उपलब्ध कराया जाए। ताकि दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किया जा सके। बाल विवाह कराने में संलिप्त सभी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि बुधवार को (आज) अक्षय तृतीया है। अक्षय तृतीया के अवसर पर सामाजिक प्रथा अनुसार इस शुभ मुहूर्त पर लोगों द्वारा बड़ी संख्या में विवाह का आयोजन किया जाता है, जिसकी आड़ में लोगों द्वारा बाल विवाह को भी संपन्न किय...