गिरडीह, मई 1 -- बगोदर। अक्षय तृतीया के मौके पर बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन अलायंस के सहयोग से बनवासी विकास आश्रम द्वारा बाल विवाह के खिलाफ धर्मगुरु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के पुजारियों के साथ संवाद कर बाल विवाह की कुप्रथा पर चर्चा की गई और इसे रोकने में धर्मगुरुओं की भूमिका को लेकर जागरूकता बढ़ाई गई। पुजारियों ने भी अपने स्तर से समाज में बाल विवाह के विरुद्ध संदेश देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पंडित विनोद चंद्र शास्त्री ने मंदिर के सभी पुजारियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलवायी तथा अपने प्रवचनों एवं धार्मिक आयोजनों के माध्यम से बाल विवाह रोकने का संदेश देने की सहमति व्यक्त की। बनवासी विकास आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार ने बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों प...