रामपुर, अप्रैल 29 -- अक्षय तृतीया को लेकर बाजार सजकर तैयार हैं। सर्राफा बाजार, इलेक्ट्रोनिक्स, व्हीकल बाजार में कारोबारी बूम की उम्मीद जता रहे हैं। इस बार अक्षय तृतीया पर अबुक्ष महुर्त बन रहा है। इसीलिए शहनाइयां भी खूब बजेंगी और मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिले भर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर शोभन योग, लक्ष्मी नारायण, गजकेसरी और सर्वार्थ सिद्धि योग में होने से खरीदी वस्तुएं अति फलदायी होगी। इस दिन भगवान विष्णु और राधा रानी का पूजन किया जाता है। अक्षय तृतीया पर सोना चांदी की खरीदारी करना शुभ होता है। इस दिन शादियों की धूम रहेगी तो वहीं मकान, गाड़ी खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग होगी। हालांकि इस बार सोने के दामों में उछाल आया है और सोने की ...