एटा, अप्रैल 30 -- बुधवार को अक्षय तृतीया के साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर हर तरफ धार्मिक आयोजनों की धूम रही। भगवान परशुराम की शोभायात्राएं निकाली गई, जिसमें ब्राह्मण समाज के साथ हर समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए भगवान के जयघोष लगाए। बुधवार को अलीगंज में पहली बार भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ा। शोभायात्रा कस्बा स्थित डीएवी मैदान से शुरू हुई, जिसका शुभारंभ भाजपा नेता गोपाल शर्मा, प्रधान संघ के अध्यक्ष विष्णु मोहन मिश्रा, ईश्वरदास ब्रह्मचारी, आरए मोटर्स एमडी अजय चतुर्वेदी, अलीगंज विधायक प्रतिनिधि सूरज राठौर, आकाश दुबे, पंकज मिश्रा आदि ने भगवान परशुराम का पूजन कर किया। यात्रा डीएवी मैदान से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौराहा, डाक बंगला पर प...