चक्रधरपुर, मई 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को चक्रधरपुर के राजबारी रोड स्थित सुरेश शर्मा के आवास में परशुराम शक्ति सेना ने भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर आरती व पुष्पांजलि अर्पित की। पूजा के बाद उपस्थित जनसमुदाय ने भगवान परशुराम की जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का संदेश भी दिया गया। मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, भाजपा नेता पवन शंकर पाण्डेय, संजय मिश्रा, विहिप के जिलाध्यक्ष जेजे षाड़ंगी, अनूप दुबे, राजू मिश्रा, हरिनारायण शर्मा, प्रमोद पति, कबीर पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...