बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- राजगीर, निज संवाददाता। अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के कई प्रखंडों में धर्मगुरुओं और पुरोहितों ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। आइडिया संस्थान ने इस मौके पर मंदिरों में विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान धर्मगुरुओं ने बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए हाथ बढ़ाया और शपथ ली। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन का लक्ष्य 2030 तक भारत से बाल विवाह को खत्म करना है। इस अभियान में, विकास उपाध्याय, दिवाकर, राजीव, महेश, दीपू, पिंटू, मंटू कुमार, उज्ज्वल कुमार, विवेक, अश्विनी, गंगोत्री, शुशीला देवी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...