बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- अक्षय तृतीया पर तनिष्क में 20 फीसदी तक की छूट के साथ 4 हजार डिस्काउंट ऑफर फोटो: तनिष्क : तनिष्क बिहारशरीफ में अक्षय तृतीया को लेकर ग्रखको की भीड़। बिहारशरीफ। शहर के भराव पर एमजी रोड स्थित तनिष्क स्टोर शोरूम में अक्षय तृतीया को लेकर चल रहे ऑफर से ग्राहक उत्साहित हैं। स्टोर प्रबंधक नौशाद मल्लिक व उप प्रबंधक विकास मिश्रा ने बताया कि ग्राहकों ने पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी अधिक खरीदारी की हैं। जिसकी डिलीवरी वे अक्षय तृतीया के शुभ समय में ले जाएंगे।स्वर्ण गहनों के मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट और डायमंड ज्वैलरी के पूरे मूल्य पर 20% तक का डिस्काउंट साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सीधी 4 हजार छूट का आज अंतिम मौका ग्राहकों के पास हैं। गोल्ड रेट प्रोटेक्शन स्कीम में ग्राहकों को सोने के दामों ...