चक्रधरपुर, मई 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। अक्षय तृतीया पर चक्रधरपुर के काली मंदिर में बुधवार को विशेष पूजा की गई। पुजारी गोपाल षाड़ंगी व उज्ज्वल षाड़ंगी ने सुबह से मंदिर में आरती की शुरुआत कर पूजा का शुभारंभ किया। इसके बाद हवन पूजा की शुरुआत कर श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि दी। मौके पर गोपाल चंद्र षाड़ंगी ने कहा कि प्रत्येक साल अक्षय तृतीया माता काली के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। मंदिर कमेटी के अंबू राय चौधरी ने प्रसाद का वितरण किया। मौके पर डीके केडिया,भोला नाथ महतो, राणा भट्टाचार्य, अमित कुमार पटेल, महेश कुमार सहित बडी संख्या श्रद्धालु मौजूद थे। मालूम हो कि अक्षय तृतीय पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए बुधवार को अक्षय तृतीय के अवसर पर पोड़ाहाट अनुमंडल क्षेत्र के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा व गोईलकेरा की ज्वेलरी की दुकानों पर...